RCB vs GT- IPL में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने कोहली, गुजरात के खिलाफ देखें कैसे रचा इतिहास

LSG vs MIIPL 2023 Eliminator Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस निर्णायक मुकाबले में जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. उसका दूसरे क्वालीफायर

4 1 44
Read Time5 Minute, 17 Second

LSG vs MIIPL 2023 Eliminator Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस निर्णायक मुकाबले में जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. उसका दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से सामना होगा. लखनऊ ने मुंबई को लीग मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया था. लेकिन इस मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है. लखनऊ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और मुंबई चौथे नंबर पर रही थी.

Video Player is loading.
Current Time0:01
Duration10:19
Loaded: 4.63%
Stream TypeLIVE
Remaining Time10:18
1x

लखनऊ के लिए मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में काइल मेयर्स गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. स्टोइनिस ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैचों में 368 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 5 विकेट भी लिए हैं. स्टोइनिस का इस सीजन में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन रहा है. वे 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. लखनऊ नवीन-उल-हक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है. टीम क्वींटन डी कॉक और काइल मेयर्स को ओपनिंग के लिए चुन सकती है. अमित मिश्रा को इम्पैक्ट प्लेयर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

मुंबई के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई की इस सीजन में शुरुआत खराब रही थी. लेकिन टीम ने लय पकड़ ली और एलिमिनेटर तक का सफर तय कर लिया. अब वह दूसरे क्वालीफायर में पहुंचने के लिए मैच खेलेगी. मुंबई के लिए टिम डेविड और कैमरून ग्रीन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी विस्फोटक प्रदर्शन कर चुके हैं. मुंबई प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है. टीम के अनुभवी स्पिन पीयूष चावला अहम भूमिका निभा सकते हैं. पीयूष ने इस सीजन में अच्छा परफॉर्म किया है.

प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -

लखनऊ सुपर जायंट्स : काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, के गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ध्यान-साधना और एकांत... अध्यात्म की खोज में निकले एक संन्यासी की यात्रा है हिमालय में 13 महीने

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now